Annual Prize Distribution Function
दिनांक 23/03/2024 राजकीय महाविद्यालय देहरा में बहुत ही हर्षोल्लास से "वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह" मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर 'शहीदी दिवस' के उपलक्ष्य में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। प्राचार्य डॉ रवींद्र सिंह गिल ने महाविद्यालय की "वार्षिक प्रतिवेदन" प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. बलवंत सिंह ठाकुर (सेवानिवृत प्राचार्य) रहे। जिन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में उनके सर्वक्षेष्ठ योगदान के लिए सत्र 2023-2024 के पुरस्कारों से पुरस्कृत किया। तथा विद्यार्थियों को सफलता के लिए अनुशासन को मूल मंत्र बताया। जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता कड़ी मेहनत से ही प्राप्त की जा सकती है, इसमें किसी भी प्रकार का शॉर्ट-कट कारगर नहीं हो सकता । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. हरनाम सिंह डोगरा (सेवानिवृत प्राचार्य) रहें। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ' शिक्षा मानव को एक सशक्त नागरिक बनाती है।' शिक्षा में माता- पिता और गुरुजनों की अहम भूमिका होती है । इस सुअवसर पर देहरा की S.D.M श्रीमती शिल्पी बेकटा भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की तथा अपने बहुमूल्य वक्तव्य के साथ उन्होंने देश के संविधान व वैधानिक कर्तव्यो के प्रति विद्यार्थियों को सचेत करते हुए मतदान का सही उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आग्रह किया। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा विद्यार्थियों को उनकी विभिन्न गतिविधियों में उनके सर्वक्षेष्ठ योगदान के लिए पुरस्कृत किया। वार्षिक परिणाम कला संकाय, वाणिज्य संकाय में मीनाक्षी, शुभाशीष ने प्रथम, कंचन, आदित्य ने द्वितीय और श्वेता अविनन्दन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी के साथ साक्षी, महक, साक्षी, हर्षिता, छवि, शिवानी, पालक, सुमिता, मन्नत, सोनाक्षी, अनुष्का, सीमा, अंशुल, प्रियांशु, नीलाक्षी, पूनम, नेहा, रूचि, प्रीति, कनिका, पूनम, दिव्यांशु, रुपाली, मुस्कान आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. जितेंदर और राजकीय महाविद्यालय हरीपुर गुलेर के डॉ दिनेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. करण पठानिया द्वारा सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों का विधिवत धन्यवाद ज्ञापन व आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकगण प्रो. मोनिका, प्रो. निशा, प्रो. परवीन, डॉ. मंजू, प्रो. शिवानी व अन्य सदस्यों में पुस्तकालय अध्यक्ष, श्री अशोक, मुनीश, सावित्री, कश्मीर, जीवन, सुंदर्शना,और राजेश का भी सराहनीय योगदान रहा।