Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

17 Dec. 2025 :: राजकीय महाविद्यालय देहरा की एनएसएस इकाई ने देहरा के एंड पॉइंट पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर एक सफाई अभियान चलाया गया। कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोफेसर मोनिका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शिवानी गुप्ता, डॉ मंजू, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर निवेदिता चौहान और श्री मनीष भलवाल भी उपस्थित थे।
इस आयोजन में कॉलेज के 50 छात्रों ने भाग लिया और सफाई अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शिवानी गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है और वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर मोनिका और प्रोफेसर शिवानी गुप्ता ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाड़ी के छात्रों को नशे से दूर रहने और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अपने विचार रखे। महाविद्यालय के छात्रों ने नशे के खिलाफ आवाज उठाते हुए "नशे की आदत मौत को दावत", "नशा ऐसी बीमारी जिसने दुनिया तहस-नहस की सारी", और "नशे को छोड़ना है स्वस्थ जीवन जीना है" जैसे नारे लगाकर वातावरण गूंजायमान कर दिया।