22-08-2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा की एन एस एस इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के छायाचित्रों को कागज पर उकेरा गया I स्वयंसेवियों ने शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद , सुभाष चन्द्र वोस, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्रों को अपनी उंगलियों के जादू से कागज पर हूबहू उकेरा I इस प्रतियोगिता में लगभग 35 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया I