Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

25 Jan 2025 राष्ट्रीय मतदाता दिवस

आज राजकीय महाविद्यालय देहरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजनीति विज्ञान विभाग के माध्यम से एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.सतीश सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली डॉ. दुनी चंद राणा राजनीति विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषय क पर विशेष व्याख्यान दिया I महोदय ने अपने व्याख्यान में बताया,भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2025 को आज 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका होती है। मतदाता अपने कीमती वोट से किसी भी पार्टी को पांच साल के लिए सत्ता में ला सकते हैं। अपने इस कर्तव्य को पूरा कर वोटर्स देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। भारत में मतदान को लेकर लोगों में कम होते रुझान को देखते हुए मतदान दिवस की शुरुआत की गई थी। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना है। सभी 18 साल के हो चुके वयस्क युवकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ना और अपने वोट के प्रति उन्हें जागरुक करना वोटर डे मनाने का उद्देश्य होता है। प्रचार्य महदोय ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दीl डॉ। परवीन ने कार्यक्रम में मॉडरेटर की भुमिका निभाई I