राजकीय महाविद्यालय, देहरा की रेड रिबन क्लब (RRC) इकाई द्वारा आज, दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को, महाविद्यालय परिसर में "तंबाकू व धूम्रपान निषेध प्रतिज्ञा" समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे और धूम्रपान के गंभीर खतरों के प्रति सचेत करना था। प्राचार्य डॉ. सतीश सोनी ने महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को तंबाकू और धूम्रपान से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर, डॉ. सोनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए नशा मुक्त रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशा-मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।प्रतिज्ञा समारोह के उपरांत, रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवकों ने देहरा बाड़ी गांव में एक 'फ्लैश मॉब' (Flash Mob) का आयोजन किया। इस अनूठे प्रदर्शन के माध्यम से गांव के स्थानीय निवासियों को एच.आई.वी./एड्स, टी.बी. (क्षय रोग), और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. निशा, डॉ प्रवीण व प्रो. निवेदिता और श्री अश्वनी काउंसलर सिविल हॉस्पिटल देहरा के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो. मोनिका, प्रो. शिवानी, श्री अशोक और श्री रामदयाल , सुदर्शना भी उपस्थित रहे।
31 अक्टूबर 2025 :: रेड रिबन क्लब (RRC) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में "तंबाकू व धूम्रपान निषेध प्रतिज्ञा" समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन
31 अक्टूबर 2025 :: रेड रिबन क्लब (RRC) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में "तंबाकू व धूम्रपान निषेध प्रतिज्ञा" समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन
31 अक्टूबर 2025 :: रेड रिबन क्लब (RRC) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में "तंबाकू व धूम्रपान निषेध प्रतिज्ञा" समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन
31 अक्टूबर 2025 :: रेड रिबन क्लब (RRC) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में "तंबाकू व धूम्रपान निषेध प्रतिज्ञा" समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन
31 अक्टूबर 2025 :: रेड रिबन क्लब (RRC) इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में "तंबाकू व धूम्रपान निषेध प्रतिज्ञा" समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन