ऑनलाइन पास निर्माण पर जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 10/11/2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा, जिला कांगड़ा (हि. प्र.) में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एच.आर.टी.सी.) देहरा के सहयोग से विद्यार्थियों को ऑनलाइन बस पास (कॉलेज/आईटीआई/स्कूल/एचआरटीसी पास) बनाने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने हेतु एक संक्षिप्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री संजय जी आरआरटीसी देहरा ने विद्यार्थियों को Him Access Portal (https://sso.hp.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन पास बनाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई।
छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार वे “Citizen” सेक्शन में जाकर नया उपयोगकर्ता (New User) के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं, आधार नंबर या मोबाइल नंबर से OTP जनरेट कर लॉगिन करें, फिर “All Services” में जाकर HRTC विकल्प चुनें और “Passes” पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।कार्यकारी प्राचार्य मोनिका शर्मा जी ने कार्यक्रम की सराहना की I इस मौके पर सहायक आचर्य निशा कुमारी ,डॉ परवीन कुमार, शिवानी गुप्ता , निवेदिता चौहान और गैर शिक्षक वर्ग से श्री अशोक कुमार , राम दयाल , मुनीश भलवाल उपस्थित रहे I