Government Degree College

Dehra, Tehsil Dehra, Distt. Kangra

Himachal Pradesh University

राजकीय महाविद्यालय, देहरा

तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

Picture Gallery

Home / Picture Gallery

दिनांक 15 नवंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा "सड़क सुरक्षा" विषय पर निबंध लेखन तथा रंगोली प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। सबसे पहले निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका, जिम्मेदार नागरिकों की ओर एक कदम जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के विचारों में जिम्मेदार नागरिकता और जागरूकता का स्पष्ट संदेश था। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ट्रैफिक सिग्नल्स, हेलमेट का महत्व, सीट बेल्ट का उपयोग एवं गति नियंत्रण, सड़क चिन्हों और सुरक्षित ड्राइविंग जैसे संदेश को अपनी कला के माध्यम से अत्यंत सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कनिका ने‌ प्रथम, अंशुल ने दूसरा और प्रियांशु चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कशिश व शगुन पहले, हर्षिता व महक चौधरी दूसरे और काजल व दीक्षा कौंडल तीसरे स्थान पर रही । निर्णायक की भूमिका डॉ दिनेश कुमार शर्मा (हरिपुर महाविद्यालय), प्रो निशा, डॉ प्रवीण, डॉ मंजू ने बखूबी निभाई। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा क्लब की समन्वयक प्रो मोनिका शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।