दिनांक 22 दिसंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा के सड़क सुरक्षा क्लब के सौजन्य से महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "सड़क सुरक्षा" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य प्रो मोनिका शर्मा ने की। प्रतिभागियों ने हेलमेट पहनने ,सीट बेल्ट लगाने,यातायात संकेतों का पालन करने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा तेज गति से वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भाषण दिए। विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्य के माध्यम से संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है ।निर्णायक मंडल ने भाषा, विषय वस्तु, प्रस्तुति एवं विश्वास के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिका ने ,द्वितीय स्थान अमन ने तथा तृतीय स्थान सेजल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रो निशा, डॉ प्रवीण, डॉ मंजू ,प्रो शिवानी गुप्ता तथा प्रो निवेदिता चौहान उपस्थित रहे।