दिनांक 29 अगस्त 2025 को राजकीय महाविद्यालय देहरा के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा " सड़क सुरक्षा जागरूकता " हेतु पोस्टर,नारा लेखन व कोलाज़ मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा देना था। प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के लगभग 50 छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। छात्रों ने रंग -बिरंगे पोस्टर ,आकर्षक नारों और विचारोत्तेजक कोलाज़ के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश सोनी ने की। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में इस तरह की गतिविधियां सुरक्षित यातायात की आदतों को मजबूत करेंगी। इस मौके पर प्रो करण सिंह पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन अपने जीवन में अपनाकर वे भविष्य को सुदृढ़ तथा सुरक्षित कर सकते हैं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आकृति नांगला पहले,कशिश दूसरे , सृष्टि व हर्षिता तीसरे स्थान पर रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में ममता ने प्रथम,नंदिनी ने द्वितीय और महक राणा व हर्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोलाज़ मेकिंग प्रतियोगिता में महक राणा ने प्रथम,आकांक्षा ने द्वितीय तथा रितिका व साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब की समन्वयक प्रो मोनिका शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो निशा, डॉ प्रवीण, डॉ मंजू, प्रो शिवानी गुप्ता, प्रो निवेदिता चौहान ने निभाई। इस अवसर पर समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।
