10 अक्टूबर 2023 :: एक दिवसीय कार्यशाला में देहरा महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सहभागिता

दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग और अर्थशास्त्र विभाग तथा राज्य टास्क फोर्स, हिमाचल प्रदेश और राज्य टास्क सेल, हिमाचल प्रदेश के सहयोग से "एक दिवसीय कार्यशाला - टीबी और टीबी मुक्त पंचायत के लिए सामुदायिक भागीदारी और सामाजिक एकजुटता विषय पर आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय के हिंदी विभाग से डॉ.मंजू कुमारी व विद्यार्थियों में कला संकाय से दिव्यांशु चौधरी, मुस्कान और पूनम तथा वाणिज्य विभाग से हर्षिता और अमीषा की सहभागिता रही। क्षय रोग मुक्त और क्षय रोग मुक्त पंचायत के लिए जागरूकता जन अभियान का आवाह्न भी किया गया। इस सफल कार्यशाला से क्षय रोग से संबंधित बारीकियों जाना। नि:क्षय मित्र से जुड़ने और क्षय रोग मुक्त जन आंदोलन का हिस्सा बन- " *टी. बी. हारेगा और देश जीतेगा - 2025"* के मिशन को सफल बनाने के अपना योगदान दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य आर. एस. गिल जी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. करण सिंह पठानिया, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. दिनेश सिंह शर्मा, वाणिज्य विभाग से प्रो.शिवानी गुप्ता व गैर शिक्षक वर्ग से श्री अशोक जी, मुनीश जी, सावित्री जी व अन्य सदस्य मौजूद रहें।